आज से पन्द्रह साल पहले अगर कोई “नरेन्द्र मोदी कौन हैं पूछता” तो शायद उसे इस बात का जवाब ज़रा मुश्किल से मिल पाता…
लेकिन आज नरेन्द्र मोदी एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिसे किसी परिचय की ज़रूरत नहीं हैं.
नरेन्द्र मोदी आज न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में एक ऐसी शख्सियत बन चुके हैं कि हर कोई उनसे मिलना चाहता हैं. नरेन्द्र मोदी अब न केवल भारत के प्रधानमंत्री हैं बल्कि वह एक ब्रांड भी हैं जो पूरी दुनिया में चलता हैं.
आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी से जुडी कुछ ऐसी बातें बताएँगे जिससे आप आज तक अनजान थे.
1. देश भक्त-
1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में लड़ने न जा पाने के अपने मलाल को एक 16 साल का लड़का लड़ाई के लिए गुजरात से जाते सैनिकों को स्टेशन में चाय पिला कर दूर करता हैं और कहता हैं कि “मैं भले ही लड़ाई में ना जा पाऊं लेकिन किसी भी तरह से देश का काम आना चाहता हूँ” स्टेशन में 16 साल की उम्र में चाय बेचता वह लड़का कोई नही बल्कि नरेन्द्र मोदी थे.