ENG | HINDI

वो मराठी फ़िल्में जो कमाई में हिन्दी फ़िल्मों से कम नहीं

feature

बात अगर रीजनल सिनेमा की जाए तो कमाई और लोकप्रियता के मामले में साउथ इंडियन फ़िल्में हिन्दी फ़िल्मों को भी टक्कर देती है.

साउथ इंडियन दर्शक तो वहां की फ़िल्मों के इतने दीवाने है कि वहां के स्टार्स के मंदिर तक बना डालते है और हिन्दी फ़िल्मों से ज्यादा अपनी मातृभाषा में बनी फ़िल्मों को देखना  पसंद करते है.

बात अगर मराठी फ़िल्मों की हो तो यहां अच्छे कलाकारों की कमी नहीं है. लेकिन बजट, भव्यता और तकनीक के मामले में  मराठी फ़िल्में थोड़ी पीछे छूट जाती है. ऐसी धारणा सी बन गई है कि मराठी फ़िल्मों में  ज्यादा पैसा लगाना थोड़ा जोखिम का काम है क्योंकि ये फ़िल्में साउथ की फ़िल्में की तरह मुनाफा नहीं देती.

कुछ दिनों में ये धारणा टूटी है.

कई  फ़िल्मों ने तो कमाई के मामले में बॉलीवुड फ़िल्मों की बराबरी कर ली है.

आईए देखते है मराठी फ़िल्में जो कमाई में हिन्दी फ़िल्मों से कम नहीं

 1)   लई भारी-

ये फ़िल्म रितेश देशमुख के लिए मुनाफ़े का सौदा साबित हुई साल 2014 में रिलीज हुई इस फ़िल्म ने 40 करोड़ रुपए की कमाई की. इस फ़िल्म की लागत 8 करोड़ रुपए ही थी. इस फ़िल्म को हिट बनाने के लिए उन्हें कोई कसर भी नहीं छोड़ी थी सलमान खान भी इस फ़िल्म में गेस्ट रोल में नजर आए थे.

laibhari

1 2 3 4 5 6 7 8