भारत एक ऐसा देश है जहां आज के दौर में भी अरेंज मैरिज होती है लेकिन बात अगर ग्लैमर की दुनिया की करे तो यहां ज्यादातर फ़िल्मी सितारें खुद अपनी पसंद से अपना जीवन साथी चुनना पसंद करते है.
लेकिन बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ऐसी भी है जिन्हें लव के मामले में हताशा ही मिली ऐसे में उन्होंने बार-बार प्यार में चोट खाने के बजाए अपने पैरेंट्स की मर्जी केे हिसाब से शादी करना ठीक समझा.
आईए देखते है किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनाया अरेंज मैरिज का रास्ता:
माधुरी दीक्षित –
लाखों दिलों की धड़कन रह चुकी माधुरी दीक्षित का नाम बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के साथ जुड़ चुका है लेकिन उनके लिंक-अप्स के ज्यादा किस्से सुनने को नहीं मिले है. बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने के बाद इस मराठी बाला ने सात संमदर पार एक NRI डॉक्टर श्रीराम नेने को बतौर हमसफर चुना. ये शादी उन्होने अपने माता-पिता की मर्जी से की, अपनी ही कम्युनिटी के लड़के के साथ. माधुरी के दो बेटे है. कुछ साल अमरीका में गुजारने के बाद वो अपने पति के साथ वापस इंडिया शिफ्ट हो गई.