ENG | HINDI

गर्लफ़्रेंड ने फिर से खुन्नस निकाली? जानिये क्या करना है?

girlfriend

गर्लफ़्रेंड के ग़ुस्से से बचाने तो यार ख़ुद भगवन भी नहीं आ सकते, इंसान क्या चीज़ है!

पर अब आपकी गर्लफ़्रेंड है और आप उसे प्यार भी करते हो तो उसके फटते हुए ज्वालामुखी को झेलना भी आप ही को पड़ेगा! जल जाओ, मर जाओ, लेकिन उफ़ की आवाज़ ना निकलने पाये!

ख़ैर, चिंता मत करो, बड़ी एड़ियां घिस के कुछ उपाय सोचे हैं भड़कती हुई महबूबा को ठंडा करने के, आओ ज़रा बताऊँ इस तपते हुए तवे पर कैसे बैठा जाए:

1) ग़ुस्सा थूक दो वत्स

जब सामने वाला ग़ुस्से में होता है तो जायज़ है कि आपको भी ग़ुस्सा आ जाये| पर यही मौका है अपने संयम की परीक्षा लेने का| आज तक जितनी किताबें पढ़ी थीं कि कैसे सब्र का फल मीठा होता है और कैसे ग़ुस्से पर काबू रखा जाए, उन सबका इस्तेमाल और प्रैक्टिकल एक्सपेरिमेंट करने का सही वक़्त यही है! वो चिल्ला रही हैं, आप शांत रहिये! वो आग उगल रही हैं, आप ठन्डे पानी का झरना बन जाइए! बस, शांति बनाये रखिये अपनी ओर से!

gussathookdovatsa

1 2 3 4 5