मुंबई और दिल्ली देश के दो सबसे बड़े शहर हैं और सभी देशवासी ज़िन्दगी में एक ना एक बार तो इन शहरों का अनुभव करना चाहते ही हैं!
यही कारण है हर साल लाखों लोग इन शहरों में आते हैं नए रोज़गार के लिए, अपने सपने पूरे करने के लिए या सिर्फ़ घूमने के लिए| लेकिन इन दोनों में से कौन सा शहर आपको अपनापन देता है? अपना बना लेता है?
आईये देखें मुंबई या दिल्ली में से कौन है दिल के क़रीब, मुंबई या दिल्ली ?
1) लोगों का व्यवहार
जहाँ एक तरफ दिल्ली में लोग अपने अड़ोसी-पड़ोसियों का हाल जानने को आतुर रहते हैं, वहीं मुंबई में जब तक आप ख़ुद ना चाहें, कोई आपकी निजी ज़िन्दगी में दखल नहीं देता! लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि दिल्ली वाले ज़्यादा गर्मजोशी से आपका स्वागत करेंगे और मुंबई वाले ठंडा व्यवहार करेंगे! बात बस इतनी है कि किसे आप अपनी निजी ज़िन्दगी में आने देंगे और फिर देखना होगा कि कितना प्यार और इज़्ज़त मिलती है आपको! पर हाँ, दिल्ली वाले स्वाभाव से कुछ ज़्यादा ही लाड-प्यार जताने वाले होते हैं, यह तो जग-जाहिर है, है ना?