सबसे पहले तो दोस्तों यह बता दें कि लड़कियाँ सभी खूबसूरत होती हैं और एक की दूसरी से तुलना करना जायज़ नहीं होगा!
लेकिन क्या करें, आये दिन सुनते हैं कि पंजाबी लड़की ऐसी है तो बंगाली लड़की वैसी है! सोचा आज ज़रा बात साफ़ कर ही लें कि कहाँ की लड़कियाँ लड़कों को ज़्यादा पसंद आती हैं!
आओ ज़रा देखें कौन कितनी सुन्दर है पंजाबी कुड़ियाँ और बंगाली बालाएँ ?
1) आँखें
एक तरफ हैं बंगाली बालाएँ अपनी बड़ी-बड़ी आँखों से हमें अपनी तरफ आकर्षित करती हुई तो दूसरी तरफ हैं पंजाबी कुड़ियाँ अपने तीखे नैन-नक्श से रिझाती हुईं! किसको देखें और किसको न देखें?