सावन के पावन मास पर भोलेनाथ को पूजने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं.
भगवान् शिव देव के देव महादेव कहे जाते हैं, उनसे जुड़ी हर बात उनके भक्तो को उत्साहित करती हैं.
इस कड़ी में हम आज आप को भगवान् शिव के श्रृंगार और उनके द्वारा धारण किये जाने वाले वस्त्र की दिलचस्प बातें बताएँगे.
भोलेनाथ का जब स्मरण आता हैं तो हमारे दृष्टिपटल पर उनके भस्म लगे शरीर, जिसमे उनके चंदमा, त्रिशूल, डमरू, गले में लिपटा नाग आदि याद आते हैं.
आज हम इन्ही सब के बारे में आप को जानकारी देंगे.
1. जटाएं-
भगवान शिव की जटाएं अन्तरिक्ष कहा गया हैं अर्थात भगवान् शिव को आकाश का देवता कहा जाता हैं और आकाश में व्याप्त वायुमंडल को ही शिव की फैली जटाओं का रूप कहा गया हैं. भगवान् शिव का इसलिए एक और नाम व्योमकेश भी हैं.