एबी डिविलियर्स ने अभी हाल में, ऑस्ट्रेलिया में चल रहे, विश्व कप के अन्दर सबसे तेज़ 150 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सिर्फ 64 गेंदों पर 150 रन का आंकड़ा बनाकर, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक नया ही रिकॉर्ड बना डाला है, जो इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन के नाम था.
लेकिन क्या आपको पता है कि एबी डिविलियर्स क्रिकेट से पहले और कौन-से खेलों में खुद को साबित कर चुके हैं?
वो तो अच्छा हुआ कि एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को अपना करियर बनाया, वरना हम इतने बेहतरीन खिलाड़ी को नहीं देख पाते.
खुद एक इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स ने बताया था कि “क्रिकेट को इन्होंने बस ‘बाई-चान्स’ ही चुन लिया था. 1992 में हुए विश्व-कप को जब वह टेलीविज़न पर देख रहे थे, तब इन्होनें जोंटी रोड्स का वो रन-आउट देखा ( यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा था) जो आज तक के टॉप रन-आउट में बना हुआ है. आगे वह बताते हैं कि यह खेल मुझे काफी अच्छा और शांतिप्रिय लगा. तब मैंने खुद से कहा, हाँ मुझे यही खेलना चाहिए. मैंने अपना रोल मॉडल, जोंटी जी को ही माना है.”
लेकिन यहाँ ये जानना और भी दिलचस्प है कि क्रिकेट से पहले ‘एबी डिविलियर्स’ और क्या-क्या खेला करते थे.
- एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका की जूनियर हॉकी टीम में चुने जा चुके हैं. इसका मतलब साफ़ है कि एबी हॉकी काफी अच्छी खेला करते होंगे.
- डिविलियर्स अपने देश की जूनियर फुटबाल टीम की तरफ से अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
- स्कूल की तरफ से खेलते हुए इन्होनें तैराकी में, अपने नाम 6 रिकॉर्ड दर्ज कराये हैं.
- अंडर-19 की बैडमिन्टन टीम में अपना जलवा बिखेरा था.
- 100 मीटर की दौड़ में अपने नाम रिकॉर्ड लिखवा चुके हैं.
- साउथ अफ्रीका की जूनियर टेनिस टीम में एबी ने अपना लोहा मनवाया था.
- एबी कभी रग्बी भी खेला करते थे.
इनका जन्म तो खेलों के लिए ही हुआ था. लेकिन कुछ भी हो ‘एबी डिविलियर्स’ ने ये सारे खेल छोड़कर, काफी अच्छा ही किया, वरना विश्व को इतना बेहतरीन ‘क्रिकेट’ का खिलाड़ी शायद ना मिल पाता.