ENG | HINDI

भारत के 5 अद्भुत पर्यटन स्थल जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं है

Malji+Kamra

कश्मीर, शिमला, दिल्ली, बम्बई, जयपुर, ऊटी

हर बार बस यही सब जगह या इनके जैसी ही प्रसिद्ध जगह के नाम सुनते है पर्यटन स्थल के रूप में.

अगर आपने अन्दर एक रोमांच प्रेमी है जो हर बार देखना चाहता है एक नयी दुनिया. तो आपको बताते है देश के कुछ ऐसे हिस्से जो है बहुत से पर्यटकों की भीड़ भाड़ से दूर, अनदेखे और अनछुए.

चुरू (राजस्थान)

राजस्थान एक बहुत प्रसिद्ध राज्य है देश और विदेश के पर्यटकों  को रिझाने वाला. अधिकतर पर्यटक यहाँ जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर आते है घुमने के लिए. इन सब प्रसिद्ध जगहों के अलावा भी राजस्थान में कुछ ऐसे शहर है जिनमें बहुत कुछ है देखने को. ऐसा ही एक छोटा सा शहर है राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में बसा चुरू.

haveliofchuru

चुरू प्रसिद्ध है गर्मी और सर्दी के लिए.

यहाँ गर्मियों में तापमान 50 डिग्री और सर्दियों में -5 डिग्री तक पहुँच जाता है. ये तो हुयी मौसम की बात.

जो बात चुरू को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बनती है वो है यहाँ की खूबसूरत हवेलियाँ. इस शहर और इसके आस पास के इलाके को देश की ओपन आर्ट गैलरी कहा जाता है.

waterpondatchuru

बस निकल जाइये किसी गली में और देखते रहिये पुरानी हवेलियों और उन पर बनी कलाकृतियों को. इसके अलावा इस शहर में विश्व प्रसिद्ध काले हिरनों का अभ्यारण्य भी है.

1 2 3 4 5