ENG | HINDI

नवरात्रि में देवी के इन 9 रूपों का पूजन किया जाता है

navratri

सिद्धिरात्रि

Siddhiratri

नवरात्रि के आखिरी दिन देवी के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की जाती है. देवी का ये स्वरूप सभी सिद्धियाँ प्रदान करने वाली है. भगवान् शिव ने भी देवी के इसी स्वरूप की तपस्या करके सिद्धियाँ प्राप्त की थी. सिद्धिरात्रि ने ही भगवान शंकर को आधा नारी शरीर प्रदान किया था.

ये थे देवी के 9 स्वरुप. नवरात्रि में इनकी विधि विधान पूर्वक पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है एवं कष्टों से मुक्ति मिलती है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10