Categories: विशेष

एक 80 साल का भारतीय योद्धा, जो अंग्रेजों से अनगिनत बार लड़ा और हर बार हुई अंग्रेजों की हार!

देश प्रेम और देशभक्ति…

आज ये शब्द मात्र किताबों की ही बात लगने लगे हैं.

देश के टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह और अफजल तेरे कातिल जिंदा है. आज इंकलाब जिंदाबाद की जगह दूसरे तरह के नारों ने जगह बना ली है.  सीमा पर लड़ रहे जवानों के अलावा देश भक्ति सिर्फ बचपन की बात हो गयी है.

आज जिस खुली आजादी की हवा हम प्रयोग कर रहे हैं उसके लिए कई भारतीय योद्धाओं ने अपनी कुर्बानी दे रखी हैं. ऐसा ही एक योद्धा 1857 की क्रांति में पैदा हुआ था. उम्र के हिसाब से तो आप इसको वृद्ध बोल सकते हो लेकिन जब इनकी वीरता की कहानी आप जान जायेंगे तो आप इनको बूढ़ा समझने की गलती बिलकुल नहीं करोगे.

80 वर्षीय स्वतंत्रता प्रेमी योद्धा कुंवर सिंह

10 मई 1857 की क्रांति को भला कोई कैसे भुला सकता है.

अंग्रेजों ने दिली पर कब्ज़ा कर लिया था और तभी विद्रोह की आग देश में लग चुकी थी. अंग्रेजो द्वारा दिल्ली पर पुन:अधिकार कर लेने के बाद बाद भी 1857 के महासमर की ज्वाला अवध और बिहार क्षेत्र में फैलती धधकती रही . दानापुर की क्रांतिकारी सेना के जगदीशपुर पहुंचते ही 80 वर्षीय स्वतंत्रता प्रेमी योद्धा कुंवर सिंह ने शस्त्र उठाकर इस सेना का स्वागत किया और उसका नेतृत्त्व संभाल लिया. तब इनको धन और साथियों की बेहद ज्यादा जरूरत थी. धन के लिए अंग्रेजों को लुटना था और साथियों के लिए जेल में बंद साथियों को बाहर निकालना था.

कुंवर सिंह के नेतृत्त्व में इस सेना ने सबसे पहले आरा पर धावा बोल दिया. क्रांतिकारी सेना ने आरा के अंग्रेजी खजाने पर कब्जा कर लिया. जेलखाने के कैदियों को रिहाकर दिया गया.

अगली बार जब अंग्रेजी सेना ने किया हमला

अंग्रेजी सेना से कुंवर सिंह की अगली भिडंत आजमगढ़ में बताई जाती है. अंग्रेजी कमांडर मिल मैन ने 22 मार्च 1858 को कुंवर सिंह की फ़ौज पर हमला बोल दिया था. बोला जाता है कि यह हमला अचानक धोखे से किया गया था. हमला होते ही कुंवर सिंह की सेना पीछे हटने लगी अंग्रेजी सेना कुंवर सिंह को खदेड़कर एक बगीचे में टिक गयी. लेकिन यहाँ अंग्रेजों को जैसे का तैसा ही प्राप्त हुआ. जिस समय मिल मैन की सेना भोजन कर रही थी, उसी समय कुंवर सिंह की सेना अचानक उन पर टूट पड़ी. मैदान थोड़ी ही देर में कुंवर सिंह के हाथ आ गया. मेल मैन अपने बचे खुचे सैनिको को लेकर आजमगढ़ की ओर निकल भागा.

इस हार के बाद अंग्रेजों ने एक बार फिर से कुंवर सिंह पर हमला किया और इतिहास बताता है कि इस बीच काफी छोटी लड़ाईयां तो हुई थी जो कुंवर सिंह जीतते रहे थे किन्तु एक भयंकर युद्ध भी हुआ जिसमें 1000 अंग्रेजी सैनिकों में से मात्र 80 ही बच पाए थे.

एक लड़ाई में जख्मी होना पड़ा भारी

सभी लड़ाईयां जीतते हुए एक बार कुंवर सिंह जख्मी हुए और यह चोट इनकी जान जाने की वजह बन गयी 26 अप्रैल 1858 को यह बहादुर योद्धा चल बसा और आजादी की इसकी लड़ाई यहीं रूक गयी.

किन्तु कितने शर्म की बात है कि आज हमको वास्को डी गामा और लार्ड मैकाले तो याद है.

इनको हमारे बच्चे किताबों में भी पढ़ रहे हैं किन्तु कुंवर सिंह जी जैसे योद्धा की वीर गाथा के लिए हमारे पास समय नहीं है.

इससे ज्यादा देश का दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago