8 कारण क्यों उत्तर प्रदेश एक महान राज्य है.
उत्तर प्रदेश: पुरातत्व विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश पाषण युग से वजूद में है. यूँ तो बहुत से कारणों कि वजह से उत्तर प्रदेश सुर्खियाँ बटोरता रहा है. पर आज हम आपके समक्ष कुछ ऐसे कारण प्रस्तुत करने वाले हैं, जिसके कारण आप गर्व अनुभव करोगे.
1) ताज महल: अपने देश का ताज, ताजमहल, यहीं उत्तर प्रदेश में स्थित है. प्रति दिन लाखों सैलानी यहाँ आते हैं इस प्रेम कि निशानी को निहारने और इसी ताज ने उत्तर प्रदेश की शान और बढ़ा रखी है.
2) श्री कृष्ण जन्म भूमि: ब्रज भूमि मथुरा जो भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थान है वह यहीं उत्तर प्रदेश में स्थित है. भगवन के रास-विलास की कहानियाँ आज भी यहाँ जीवित हैं. यहाँ की नन्द महोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, और होली बहुत ज्यादा प्रसिद्द है.
3) श्री राम जन्म भूमि: काफी विवादों के बाद हमारे न्याय के मंदिर ने इस पर मोहर लगा दी है कि सरयू नदी के तट पर स्थित अयोध्या ही श्री राम जन्मभूमि है. शास्त्रों ने मर्यादा पुरषोत्तम श्री रामचंद्र जी कि इस पावन भूमि को कई बार नमन किया है.
4) हर हर गंगे: मोक्ष का द्वार माँ गंगा तथा माँ यमुना जी भी यही विराजमान हैं. यह महान नदियाँ केवल किसानों की जीवन दाहिनी नहीं है परन्तु 50% से अधिक भारतीयों कि प्यास भी यही बुझाती है.
5) पवित्र भूमि वाराणसी: भारतीय संस्कृति में जिन जगहों को सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त है उनमें से सबसे अधिक जगह केवल उत्तर प्रदेश में ही है. वाराणसी को भारत की सांस्कृतिक राजधानी की उपाधि प्राप्त है. यह केवल भूमि नहीं परन्तु परंपरागत और सांस्कृतिक धरोहर है.
6) नवाबों कि भूमि: लखनऊ, नवाबों के शहर के नाम से प्रख्यात है. लखनऊ अवध के नवाबों की राजधानी रही है. आज भी यहाँ का आर्किटेक्चर सुप्रसिद्ध है, वह मुग़ल वास्तु-कला और भारतीय वास्तु-कला का मिश्रण है.
7) कुम्भ मेला – प्रयाग: विश्व का सबसे बड़ी धार्मिक जमावड़ा यहीं पर होता है. केवल भारत से ही नहीं परन्तु विश्व से लोग यहाँ कुम्भ मेले में पवित्र डुबकी लगाने आते है. काफी लोगों को इससे ज़बरदस्त आर्थिक मदद होती है
8) गंगा-जमुना तहज़ीब: यह वही जगह है जहाँ मुग़ल सेना ने एक मंदिर तोड़ कर उसपर मस्जिद का निर्माण किया था और फिर कुछ तत्वों ने इस मस्जिद को भी शहीद कर दिया. इसके बावजूद इस धरती की धर्मनिरपेक्षता उसकी पराकाष्ठ पर है और पूरे देश को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. हिन्दू मुसलमान के प्यार की इसी संस्कृति को हम गंगा-जमुना तहज़ीब कहते हैं, सर्व धर्मं संगम कहते हैं.
शायद यह कारण आप सभी को पहले से ही पता होंगे, पर हमें विश्वास है कि इसे पढ़कर आप आनंद अनुभव किया होगा. हमने केवल 8 कारणों का समावेश किया है, और हम जानते है कि यह उत्तर प्रदेश कि महानता व्यक्त करने के लिए काफी कम है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…