भारत

8 कारण क्यों उत्तर प्रदेश एक महान राज्य है?

8 कारण क्यों उत्तर प्रदेश एक महान राज्य है.

उत्तर प्रदेश: पुरातत्व विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश पाषण युग से वजूद में है. यूँ तो बहुत से कारणों कि वजह से उत्तर प्रदेश सुर्खियाँ बटोरता रहा है. पर आज हम आपके समक्ष कुछ ऐसे कारण प्रस्तुत करने वाले हैं, जिसके कारण आप गर्व अनुभव करोगे.

1) ताज महल: अपने देश का ताज, ताजमहल, यहीं उत्तर प्रदेश में स्थित है. प्रति दिन लाखों सैलानी यहाँ आते हैं इस प्रेम कि निशानी को निहारने और इसी ताज ने उत्तर प्रदेश की शान और बढ़ा रखी है.

Taj Mahal

2) श्री कृष्ण जन्म भूमि: ब्रज भूमि मथुरा जो भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थान है वह यहीं उत्तर प्रदेश में स्थित है. भगवन के रास-विलास की कहानियाँ आज भी यहाँ जीवित हैं. यहाँ की नन्द महोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, और होली बहुत ज्यादा प्रसिद्द है.

Lord Krishna Birth Place

3) श्री राम जन्म भूमि: काफी विवादों के बाद हमारे न्याय के मंदिर ने इस पर मोहर लगा दी है कि सरयू नदी के तट पर स्थित अयोध्या ही श्री राम जन्मभूमि है. शास्त्रों ने मर्यादा पुरषोत्तम श्री रामचंद्र जी कि इस पावन भूमि को कई बार नमन किया है.

Ayodhya – Ram birth place

4) हर हर गंगे: मोक्ष का द्वार माँ गंगा तथा माँ यमुना जी भी यही विराजमान हैं. यह महान नदियाँ केवल किसानों की जीवन दाहिनी नहीं है परन्तु 50% से अधिक भारतीयों कि प्यास भी यही बुझाती है.

Har Har Gange

5) पवित्र भूमि वाराणसी: भारतीय संस्कृति में जिन जगहों को सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त है उनमें से सबसे अधिक जगह केवल उत्तर प्रदेश में ही है. वाराणसी को भारत की सांस्कृतिक राजधानी की उपाधि प्राप्त है. यह केवल भूमि नहीं परन्तु परंपरागत और सांस्कृतिक धरोहर है.

Varanasi

6) नवाबों कि भूमि: लखनऊ, नवाबों के शहर के नाम से प्रख्यात है. लखनऊ अवध के नवाबों की राजधानी रही है. आज भी यहाँ का आर्किटेक्चर सुप्रसिद्ध है, वह मुग़ल वास्तु-कला और भारतीय वास्तु-कला का मिश्रण है.

Lucknow

7) कुम्भ मेला – प्रयाग: विश्व का सबसे बड़ी धार्मिक जमावड़ा यहीं पर होता है. केवल भारत से ही नहीं परन्तु विश्व से लोग यहाँ कुम्भ मेले में पवित्र डुबकी लगाने आते है. काफी लोगों को इससे ज़बरदस्त आर्थिक मदद होती है

Kumbh Mela

8) गंगा-जमुना तहज़ीब: यह वही जगह है जहाँ मुग़ल सेना ने एक मंदिर तोड़ कर उसपर मस्जिद का निर्माण किया था और फिर कुछ तत्वों ने इस मस्जिद को भी शहीद कर दिया. इसके बावजूद इस धरती की धर्मनिरपेक्षता उसकी पराकाष्ठ पर है और पूरे देश को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. हिन्दू मुसलमान के प्यार की इसी संस्कृति को हम गंगा-जमुना तहज़ीब कहते हैं, सर्व धर्मं संगम कहते हैं.

Ganga Yamuna Culture

शायद यह कारण आप सभी को पहले से ही पता होंगे, पर हमें विश्वास है कि इसे पढ़कर आप  आनंद अनुभव किया होगा. हमने केवल 8 कारणों का समावेश किया है, और हम जानते है कि यह उत्तर प्रदेश कि महानता व्यक्त करने के लिए काफी कम है.

Akash Shah

Share
Published by
Akash Shah

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago