7. गुरुद्वारा मणिकरण साहिब, हिमाचल प्रदेश.
गुरुद्वारा मणिकरण साहिब मनाली के पहाड़ों के बीच स्थित है और इसलिए बहुत सुन्दर दृश्यों से घिरा हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि यह पहली जगह है जहां गुरू नानक देव जी ने अपनी यात्रा के दौरान ध्यान लगाया. गुरू नानक देव जी ने यहाँ काफी चमत्कार किये हैं.
यह सूची भारत के सबसे खूबसूरत गरुद्वारों की थी.
भारत में और कई गुरुद्वारे हैं जो बहुत खूबसूरत हैं और शालीनता से भरपूर हैं. ये सभी गुरुद्वारे अपनी साफ़ सफाई और अंदर पसरी शांती के लिए जाने जाते हैं.