ENG | HINDI

भारत के 7 सबसे खूबसूरत गुरुद्वारे.

Golden Temple

15वीं सदी में भारत में, बहादुरी, उदारता और समानता पर आधारित एक धर्म उभर कर सामने आया, ‘सिख धर्म’.

शब्द ‘गुरुद्वारा’ का मतलब होता है गुरू तक पहुँचने का द्वार.

गुरुद्वारों में ‘गुरू ग्रन्थ साहिब जी’ की पूजा की जाती है. सिखों में ऐसा माना जाता है कि गुरू मोक्षप्राप्ति में हमारी मदद करते हैं.

सिख धर्म दुनिया का 4था सबसे बड़ा धर्म है. भारत में कुल 200 से ज़्यादा गुरुद्वारे हैं.

यह सूची भारत के 7 सबसे खूबसूरत गुरुद्वारों की है.

1. गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह, पंजाब.
‘गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह’ को ‘श्री दरबार साहिब’ और ‘स्वर्ण मंदिर’ भी कहते हैं. गुरुद्वारे को बचाने के लिए महाराजा रणजीत सिंह जी ने गुरुद्वारे का ऊपरी हिस्सा सोने से ढँक दिया. इसलिए इसे स्वर्ण मंदिर का नाम भी दिया गया है. यह अमृतसर, पंजाब में स्थित है.

गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह, पंजाब.

गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह, पंजाब.

1 2 3 4 5 6 7