भारत के एडवेंचर्स से भरपूर पर्यटन स्थल – अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के अत्यधिक तनाव से थोड़ा सा ब्रेक लेकर लोग अक्सर ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जो प्रकृति की खूबसूरत नज़ारों से घिरे हों और वहां की सुंदरता उनकी छुट्टियों में रोमांच भर दे.
हालांकि भारत में ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है.
लेकिन अगर आप प्रकृति की सुंदरता के बीच एडवेंचर का भी भरपूर मज़ा लेना चाहते हैं.
तो हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के एडवेंचर्स से भरपूर पर्यटन स्थल के बारे में जहां एडवेंचर के साथ-साथ सैर-सपाटे का आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं.
भारत के एडवेंचर्स से भरपूर पर्यटन स्थल –
1- लाहुल स्पीति
हिमाचल प्रदेश में स्थित लाहुल स्पिति की सुंदरता की चर्चा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. यहां की सुंदर वादियां, खूबसूरत घाटियां और नदियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां पर ट्रैकिंग के साथ नदियों के किनारे कैंपिंग करने का मज़ा ही कुछ और है. लाहुल-स्पीति एडवेंचर पसंद लोगों के लिए काफी मशहूर है.
2- मनाली
एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए मनाली किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां स्थित चीड़ के पेड़ों की खूबसूरत कतारें, रास्तों में सेब के बगीचे और हिमालय की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को यहां आने के लिए मजबूर कर देती हैं. आपको बता दें कि कई सारे ट्रैकिंग ट्रैल्स मनाली से ही शुरू होते हैं और तो और पैराग्लाइडिंग के लिए भी मनाली ही एंट्री गेट है.
3- जनस्कर पर्वत श्रृंखला
अगर आप जमी हुई नदियों पर ट्रैकिंग करने का मज़ा लेना चाहते हैं तो फिर हिमाचल प्रदेश के जनस्कर की पर्वत श्रृंखलाएं आपका इंतज़ार कर रही हैं. आपको बता दें कि हर साल जनवरी और फरवरी महीने में यहां की नदियां जम जाती हैं और बर्फ की चादर में लिपटी इन नदियों को चादर ट्रैक भी कहते हैं.
4- औली
अगर आप एडवेंचर के लिए स्कीइंग स्पॉट की तलाश कर रहे हैं तो फिर आपके लिए देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाल में औली से बेहतर कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती. आपको बता दें कि यहां पर 3 किमी लंबा स्लोप और 500 मीटर लंबी स्की लिफ्ट है जो पर्यटकों को बेहद लुभाती हैं.
5- ऋषिकेश
वैसे तो ऋषिकेश में मंदिरों और पवित्र धार्मिक स्थलों की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके साथ ही यह स्थल एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी काफी मशहूर है. यहां पर आप बंजी जंपिंग,क्लीफ जंपिंग, ट्रैकिंग, राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. यकीन मानिए यहां आने के बाद दिल और दिमाग दोनों ही तरोताजा हो जाएंगे.
6- काजीरंगा नेशनल पार्क
एडवेंचर के साथ-साथ अगर आप वाइल्ड लाइफ सफारी का करीब से आनंद उठाना चाहते हैं तो फिर असम का काजीरंगा नेशनल पार्क आपका इंतज़ार कर रहा है. यहां आप जीप सफारी और हाथी की पीठ पर सवारी करके हरी-हरी घास की ज़मीन पर मस्ती में घूमते हुए गैंडों को करीब से देख सकते हैं.
7- बांधवगढ़
अगर आप छुट्टियों में एडवेंचर के साथ रोमांचक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का मज़ा लेना चाहते हैं तो फिर मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ नेशनल पार्क आपका इंतज़ार कर रहा है. यहां रॉयल बंगाल टाइगर्स की दहाड़ गूंजती है. यहां आने के बाद आप हाथी की पीठ पर सवार होकर जंगल के एक से बढ़कर एक नज़ारे देख सकते हैं.
भारत के एडवेंचर्स से भरपूर पर्यटन स्थल जो रोमांच के लिए दुनियाभर में मशहूर है और यही वजह है कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग इन जगहों की सैर के लिए आते हैं, तो क्यों ना इस बार छुट्टियों में इन जगहों की सैर करके छुट्टियों का मज़ा दोगुना किया जाए.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…