पार्टी औल नाईट
लडको के लिए यह जगह अनलिमिटेड पार्टी हब भी है. वहां आप कई ऐसे रेस्टोरेंट और डिस्को पाएंगें जहां आप जी भर कर मस्ती-मज़ा कर सकते हैं. कई दिलचस्प लोगों से भी मिल सकते हैं. लेकिन ज़रा ध्यान से, दिल चाहता है पिक्चर तो सबने देखी ही होगी. मेरे ख्याल से सभी को उससे कुछ सीख तो ले ही लेनी चाहिए!