गोवा को हम बेशक ही भारत का ‘लास वेगास’ कह सकते हैं.
हो भी क्यों न? इसमें कुछ अलग ही बात है जिसके वजह से हर युवा इसकी तरफ खींचा चला आता है.
गोवा के समुद्र तट, यहाँ के पश्चिम घाट, यहाँ की जीवन शैली देखते ही बनती हैं. तभी तो दो दिन की छुट्टी में भी लोग यहाँ दौड़े चले आते हैं. गोवा को लेकर हमारे देश में कुछ ऐसी ठेठ चीज़ें हैं जिसको वहां हर जाने वाला करता है. युवा लड़कों के लिए गोवा मानो एक स्वर्ग के समान है. वहां जाकर ऐसा लगता है मानो वो एक अलग ही दुनिया में चले गए हो.
तो आइये जानते हैं ऐसी कौनसी चीजें हैं जो लड़के गोवा जाने पर हमेशा करते हैं.
अनलिमिटेड दारू
गोवा गए और नारियल पानी पीकर आ गए बात कुछ जमी नहीं. कुछ लोगों के लिए गोवा मतलब भारी मात्रा में दारु पीना है. हो भी क्यों न, सस्ती जो मिलती है इतनी. लोग इसे चाह कर भी नकार नहीं सकते. फिर चाहे व्हिस्की हो या रम, मज़े न हो कम!
‘माल’ मिलेगा
यहाँ आपको अच्छे से अच्छा माल मिल सकता है. कई लोग जो गोवा पहली बार आते हैं उसे ट्राई करना कभी नहीं भूलते. क्या सोच रहे हैं? आप भी उनमें से एक हैं?
विदेशी लड़कियों से गुफ्तगू
गोवा की ओर न केवल भारतीय पर विदेशी लोग भी खींचे चले आते हैं. ऐसे कई विदेशी लोग हैं जो कई महीनों के लिए कुछ समय बिताने के लिए गोवा आ जाते हैं. इसी दौरान हमारे यहाँ के लड़के, विदेशी लड़कियों से मेल-मिलाप का एक भी मौका नहीं चूकते हैं!
घंटो बीच पर समय बिताना
गोवा और उसके सुन्दर समुद्र तट एक दुसरे के पूरक हैं. एक बार वहां गए तो सच-मुच वहां से मानो लौटने का मन नहीं करता. फिर चाहे रात हो या दिन, बीच पर समय बिताने के साथ लड़के भारी मात्र में नैन सुख भी तो प्राप्त कर सकते हैं. क्यूं सही कहा न मैंने?
पार्टी औल नाईट
लडको के लिए यह जगह अनलिमिटेड पार्टी हब भी है. वहां आप कई ऐसे रेस्टोरेंट और डिस्को पाएंगें जहां आप जी भर कर मस्ती-मज़ा कर सकते हैं. कई दिलचस्प लोगों से भी मिल सकते हैं. लेकिन ज़रा ध्यान से, दिल चाहता है पिक्चर तो सबने देखी ही होगी. मेरे ख्याल से सभी को उससे कुछ सीख तो ले ही लेनी चाहिए!
सोशल मीडिया पर दिखावा
सोशल मीडिया के इस दौर में, कोई भी ऐसा नहीं है जो फेसबुक पर अपनी फोटो शेयर नहीं करता. जैसे ही लड़कों की गैंग वहां पहुँचता है तो मानो दिखावे का वह दौर भी शुरू हो जाता है. लड़कों के सेल्फी से लेकर स्टेटस अपडेट चीख-चीख कर यह कहते हैं कि वह गोवा छुटियाँ मनाने गए हैं!
यकीन नहीं आता न कि सचमुच लोग ऐसा करते हैं?
एक बार आप भी घूम कर आइये क्या पता ऐसे कुछ लक्षण आप में भी आ जायें!
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…