- बाबा जी के यहाँ
देखिये आपको यकीन हो या ना हो किन्तु जब शाहिद कपूर को अपना प्यार बाबा जी के यहाँ मिल सकता है तो आप क्यों निराश हो रहे हो. जाओ ना बाबा जी की शरण में.
तो अब आप हताश ना रहो, इन जगहों पर जाओ, लोगों से घुलो-मिलो तो आपको अपने सपनों वाला प्यार जरूर मिल जायेगा, बस होता क्या है कि हम लोगों से मिलना जुलना छोड़ देते हैं और अपनी दुनिया अलग बना लेते हैं जो गलत है.
क्योंकि कोई तो जरूर होता है जो आपका बेपनाह प्यार सकता है बस जरूरत है उनको खोजने की.