३. कन्हैय्यालाल मिश्र
कन्हैय्यालाल मिश्र का जन्म १९०६ में उत्तर प्रदेश में हुआ. उनके अफसानों का संग्रह ‘आकाश के तारे धरती के फूल’ साहित्य के सबसे ऊम्दा उदाहरण है. कन्हैय्यलाल जी पद्मश्री पुरस्कार हासिल कर चुके थे लेकिन कई लोगों से उनके लेख अब भी पढ़े नहीं गए हैं.