२. राधाकृष्ण
राधाकृष्ण चौधरीजी एक इतिहास्कार, एक विचारक और एक लेखक थे.
उनका जन्म १५ फ़रवरी १९२१ में बिहार में हुआ और मृत्यु १९८५ में हुई. उन्होंने बिहारी इतिहास के बारे में कई लेख लिखे हैं जो आज भी आधार का विषय बनकर कायम हैं. गणेश दत्त कॉलेज के प्राध्यापक रहे राधाकृष्ण चौधरी जी ने मैथिलि और हिंदी में अपनी कलम का जादू फैलाया हुआ है.