आँखों के द्वारा संपर्क
जब भी आप लोग मिलते हैं, एक अलग ही तरह का ऑय-कांटेक्ट आप दोनों के बीच में बना रहता है. चाहे आप दोस्तों के बीच हो, तब भी आप दोनों के बीच कुछ इस तरह की बातें होती हैं जो बाकी लोगों से अलग हों. तब एक अलग ही प्रकार का कनेक्शन महसूस किया जा सकता है.