वाराणसी को भारत का प्राचीनतम शहर माना जाता है. वाराणसी को काशी भी कहते हैं.
आज भी हम लोग वाराणसी की रोचक बातें नहीं जानते हैं. वैसे इस शहर के इतिहास में जब आप डुबकी लगायेंगे तो आपको ना जाने कौन-सा ज्ञान कब मिल जायेगा.
आज आप वाराणसी के अद्भुत ज्ञान और इस शहर की ऐतिहासिक बातों से वाकिफ होने वाले हैं.
तो बदलते जायें तस्वीर और पढ़ते जायें, वाराणसी की रोचक बातें –
1. वाराणसी को शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. एक सर्वे के अनुसार गूगल पर विदेशी लोगों द्वारा खोजे जाने वाला सबसे प्रमुख भारतीय शहर है. वाराणसी को काशी के नाम से भी जाना जाता है.