भारत

5 औरतें जिन्होंने राज किया जुर्म की दुनिया पर

औरतें, आदमियों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं होतीं. फिर चाहे वह खेल हो, राजनीति, सिनेमा या ‘जुर्म’.

जी हाँ! जुर्म के क्षेत्र में भी औरतें बिलकुल पीछे नहीं हैं.

यह औरतें वैलेंटाइन के दिन ‘फूल’ या चॉकलेट की मांग नहीं, बल्कि ‘बंदूक’ की मांग करती हैं.

खून की मेहँदी से सजे इनके हाथ इस बात का बयान देते हैं कि किस तरह लोग इनके नाम लेने भर से कांपने लगते थे.

यह सूची उन 5 औरतों की है जिन्होंने समाज के सारे बंधन तोड़कर जुर्म की दुनिया में अपना दबदबा बनाया.

1. फूलन देवी.
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में जन्मी, फूलन देवी ने 18 साल की उम्र में बंदूक का सहारा लेकर चलना शुरू किया. उनके गाँव के कुछ ठाकुरों ने उनका सामूहिक बलात्कार किया और उनको मरने के लिए छोड़ दिया. बस! तभी से उन्होंने अपनी नफरत को ताकत बनाया और जुर्म की दुनिया की खतरनाक महिला डकैत बन गईं. उनके ऊपर 40 लोगों की हत्या, डकैती और अपहरण के मामले दर्ज थे.

Phoolan Devi

2. संतोकबेन जडेजा.
जब पति, सरमन मुंजा जडेजा की हत्या केशव काला के गैंग द्वारा हुई तब संतोकबेन जडेजा ने हथियार उठाना ही उचित समझा. उन्होंने पहले तो अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए हथियार का सहारा लिया लेकिन कुछ समय बाद वे जुर्म की इस अँधेरी दुनिया में खिंचती चली गईं. उन्होंने 14 लोगों को मरवाया और 2 बलातकारियों को पनाह दी जिसके लिए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनकी मौत 2011 में दिल के दौरा पड़ने से हुई.

Santokben Jadeja

3. अर्चना शर्मा.
अर्चना बालमुकुन्द शर्मा, गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव की प्रेमिका थी. पुणे पुलिस सन 2008 से उनके पीछे पड़ी हुई थी. गैंगस्टर रहमान, अर्चना शर्मा द्वारा एक व्यापारी से पैसे ऐठने की कोशिश कर रहा था. फिर एक मर्डर के केस में वह फँस गई. ऐसी खबरें सुनने में आई थीं कि अर्चना शर्मा नेपाल में किसी गैंग द्वारा मारी गईं लेकिन इस खबर का पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.

Archana Sharma

4. रेशमा मेमन.
रेशमा मेमन, 1993 के मुंबई बम धामकों के संचालक टाइगर मेमन की पत्नी है. इन्हीं बम धमाकों के कारण सारी मुंबई में दहशत बहुत बड़े स्तर तक फैल चुकी थी. इन बम धमाकों में रेशमा मेमन ने टाइगर मेमन का पूरी तरह से साथ दिया था. अब ऐसी खबर सुनने में आई है कि रेशमा मेमन अपने पति के साथ पाकिस्तान के कराची शहर में रहती है. पुलिस ने रेशमा मेमन पर रेड कार्नर नोटिस भी जारी कर रखा है.

Reshma Memon

5. शोभा अय्यर.
शोभा अय्यर एक और प्रभावशाली ‘लेडी डॉन’ का नाम है. शोभा अय्यर के रूप-रंग और डील-डौल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह जानकारी की कमी इस लेडी डॉन को और ज्यादा खतरनाक बना देती है. पुलिस ने शोभा अय्यर पर भी रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है.

Shobha Aiyar

ऐसी औरतें बहुत जल्दी ‘लेडी डॉन’ के नाम से प्रचलित हो जाती हैं.

इन सब की जिंदगियां सिर्फ एक ही सच की ओर इशारा करती हैं कि अपराधी पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं और इनको बनाने वाला समाज के अलावा और कोई नहीं होता.

यह समाज ही है जिसे सुधरने की ज़रुरत है वरना सिर्फ डींगें हांकने से क्या फायदा?

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago