अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन उसकी तुलना में धन प्राप्त नहीं हो रहा होता है या धन तो आता है लेकिन वह व्यर्थ में खर्च भी हो जाता है.
अर्थात धन आपके घर या आपके हाथों में रुकता नहीं है. तो अगर आपके साथ ऐसा होता है तो यह आसान से वास्तु उपाय आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.
आइये जानते हैं उन सरल 5 उपायों को जिनके कारण आपके यहाँ हो सकती है धन की बरसात-
1. घर, ऑफिस या दूकान के मुख्य प्रवेश पर गणपति जी की प्रतिमा
भगवान गणेश जी को सबसे पहले पूजे जाने का विधान तो पहले ही शास्त्रों में लिखा गया है. साथ ही साथ बताया जाता है कि गणेश जी सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का भी खात्मा करते हैं. अतः अगर आपको धन सम्बंधित समस्यायें बनी रहती हैं तो आप अपने घर, ऑफिस और अगर दूकान है तो वहां के मुख्य द्वार पर इनकी प्रतिमा का प्रयोग करें.
2. नित्य इनका पूजन
अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें. इससे नवग्रह शांत रहते हैं. घर में सुख की बढ़ोरी होती है. साथ ही साथ सभी प्रकार की धन सम्बंधित समस्याओं का भी अंत होता है.
3. प्रतिदिन गौ माता के नाम की पहली रोटी
गौ में सभी भगवानों का वास बताया जाता है. शास्त्र तो यहाँ तक कहते हैं कि अगर आपने बस गौ माता की सेवा सच्चे दिल से कर ली तो आपके साथ-साथ आपकी सात पीढ़ियों को भी शांति प्राप्त होती है. गौ माता के नाम की घर में पहली रोटी बनाई जाये और नित्य रोज गौमाता को घर का कोई एक सदस्य खिलाये तो इससे धन का लाभ प्राप्त होता है.
4. गोमती चक्र
गोमती चक्र उपरोक्त मंत्र से या ऊँ लक्ष्मी नमः’’ से अभिमंत्रित करके लाल पोटली में बांध लें और दुकान में किसी स्थान पर रख दें. जब तक पोटली दुकान में रहेगी तो निश्चय ही व्यापार में उन्नति होगी या व्यापार रुक गया तो फिर तेजी से शुरु हो जायेगा. गोमती चक्र एक प्रकार का पत्थर है जो नदी में पाया जाता है और यह माँ लक्ष्मी से सम्बंधित होता है.
5. घर के द्वार पर प्रतिदिन दीपक जलना
घर में रोज सुबह और शाम पूजा जरूर होनी चाहिए और वास्तु बताता है कि सायंकाल को घर के मुख्य द्वार पर दायीं ओर एक घी का दीया जरूर जलाना चाहिए. इन दोनों कार्यों से धन के देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर व्यक्ति के पास ही रहती हैं.
नित्य रोज अगर कोई व्यक्ति इन सरल उपायों को अपनाता है तो वह निश्चित रूप से धन सम्बंधित लाभ प्राप्त कर सकता है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…