आप अगर विश्व कप में टीम इंडिया का मैच नहीं देख पा रहे हो, तो आपको भगवान कोई सजा ही दे रहा है.
भारत में क्रिकेट की दीवानगी का तो आपको पता ही है और ऐसे में कुछ बदकिस्मत लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी नौकरी-पेशे या बहुत महत्वपूर्ण कामों की वजह से मैच नहीं देख पाते हैं.
आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ लोगों को, जो नहीं देख पा रहे हैं विश्व कप में टीम इंडिया के मैच,
दिल तो सभी का करता है भारत को विश्वकप में खेलते देखने का. पर अफसोस कि हमारे सेना के जवान जो सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, उनको कहाँ मैच देखने आ मौका मिलता है.
सभी राज्यों की पुलिस के जवान और राज्य/देश की सुरक्षा में लगे सिपाही, अपने कर्तव्य का पालन करते हुए, खुद पर रोते ही रहते हैं.
आप यदि, मैच वाले दिन, कॉलेज या स्कूल जाते हैं तब तो आप दुनिया के सबसे गंदे किस्मत वाले इंसान हैं. आप तो मैच को सुन भीं नहीं सकते हो.
वाह-री इनकी किस्मत, कोई सड़क पर व्यस्त है, कोई हवा में तो कोई पटरी पर. दिल में दीवानगी तो यहाँ भी है, पर क्या करें, पापी पेट का सवाल है.
सारी दुनिया को खबर देने वाले, मीडिया कर्मचारी, कहीं धोनी के घर के बाहर खड़े हैं तो कहीं संसद या नेता की नगरी में. क्या बीत रही होगी इन पर, इसका अंदाजा आप और हम नहीं, वो लोग ही लगा सकते हैं.
देश भक्त प्रधानमंत्री मोदी जी, बेशक टीम को शुभकामनायें देते रहते हैं, पर पीएमओ हाउस में, व्यस्त होने की वजह से मैच नहीं देख पाते हैं. आज भी प्रधानमंत्री जी जेट एयरवेज के लोगों से मिल रहे हैं, इसके बाद नीतीश कुमार (बिहार मुख्यमंत्री) की मुलाक़ात मोदी जी से है और अंत में मोदी जी क़तर के शेख से मुलाक़ात करने वाले हैं. ऐसे में मोदी जी का भारत का मैच देखना नामुमकिन की है.
अब हम तो कहते हैं कि ऐसे महत्वपूर्ण क्रिकेट मैचों पर क्या, एक दिन की छुट्टी नहीं घोषित की जा सकती है?
आप भी अपने राय बतायें.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…