ज़बरदस्ती प्यार थोपने की कोशिश ना करें
ये भी बहुत बार होता है कि ऊपर बताये गए तरीके आजमाने के बाद आपको पता चलता है कि प्यार की भावना केवल आपने मन में है और आपका दोस्त सिर्फ आपसे दोस्ती का ही रिश्ता रखता है.
जब इस बात का पता चलता है तो बहुत बार हम अपना प्यार जताने की कोशिश करते है और चाहते है कि वो हमारी भावनाओं को समझे और हमें भी उसी तरह प्यार करे जिस प्रकार हम उन्हें करते है.
लेकिन ये समझना बहुत ज़रूरी है कि ऐसा संभव नहीं है. आप प्यार करते है इसका मतलब ये नहीं कि आप उनको भी प्यार करने पर मजबूर करेंगे. ऐसा करने पर हो सकता है कि प्यार का दिया तो जले नहीं पर दोस्ती की डोर ज़रूर टूट सकती है.