आँख बंद करके उनकी हर बात पर हाँ में हाँ ना मिलाये
ये एक बहुत सामान्य गलती है जो अक्सर लोग करते है. दोस्ती में एक दुसरे की बातों झगड़ा कर सकते है लेकिन जैसे ही बात दोस्ती और प्यार के बीच उहापोह की स्थिति की आती है तो लोग कभी कभी अजीब व्यवहार करने लगते है.
इनमे सबसे सामान्य होता है हर बात में हाँ में हाँ मिलाना. ऐसी गलती कभी भी नहीं करनी चाहिए, यदि ऐसा करेंगे तो हो सकता है कि आप अपने दोस्त से दूर हो जाएँ. यदि आपके दोस्त के मन में भी आपके लिए प्यार की भावनाएं है तो वो आपको उसी रूप में चाहता है जैसे आप है. उन्हें खुश करने के लिए खुद को बदलें नहीं.