- बाहरी कारण
पाकिस्तान कहीं ना कहीं आतंकवाद से ग्रसित है, तो उसके पीछे एक कारण अफगानिस्तान और ईरान जैसे पड़ोसी देशों पर लगाम ना रख पाना भी है. यदि कभी पाकिस्तान असमाजिक तत्वों पर कारवाई करता भी है, तब ऐसे में ये लोग बड़ी आसानी से पड़ोस में चले जाते हैं. साथ ही तालिबान और अलकायदा जैसे समूह नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान में किसी भी प्रकार की शांति बने.
लेकिन अब वक़्त आ गया है कि पाकिस्तान को अपने आवाम के लिए एक स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण करना होगा, ताकि देश में इंसानी जीवन जीने लायक माहौल पैदा हो सके. अब वक़्त बदल चुका है, पाकिस्तान को अपने विकास पर भी ध्यान देने के लिए सबसे पहले आतंकवाद का खात्मा करना होगा.