- कानून का डर नहीं, मजाक है न्याय प्रक्रिया
पाकिस्तान की न्याय प्रक्रिया का आतंकवादियों को कोई भी डर नहीं है. यहाँ तक कानून का मजाक बनाकर ये लोग प्रयोग भी कर रहे हैं. बीबीसी की उर्दू सेवा ने अभी हाल ही में खबर दिखाई थी कि मुंबई आतंकी हमले (26/11) का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी पाकिस्तान के रावलपिंडी जेल में ऐश की जिंदगी जी रहा है. फ़ोन से लेकर, इंटरनेट तक सब कुछ जेल ही प्रयोग कर रहा था रहमान लखवी. अब भला ऐसी जेल में कौन नहीं जाना चाहेगा. एक यह भी कारण है कि आतंकवादियों को कानून और अदालतों से खेलना अच्छा लगता है.