एक दुसरे की पसंद वाले काम करने
ज़रा सोचिये जिस वजह से आपके रिश्ते में उलझन पैदा हुई हो अगर वही वजह आपके रिश्ते को मज़बूत बनाने और रोमांस को फिर से जगाने का काम करे तो?
नहीं समझे?? चलिए बताते है अगर आपकी प्रेमिका को डांस पसंद है और आप नाच के मामले में बिलकुल जीरो. इसी वजह से क्लब से लेकर शादी ब्याह में उनको किसी और के साथ नाचता देख आप गुस्सा हो जाते है.
बस अब उसी नाच को रोमांस जगाने का जरिया बनाइये और किसी रूमानी शाम अपनी प्रेमिका के पसंद का गाना लगाकर उनके साथ डांस करिए देखना एक छोटा सा सरप्राइज ना सिर्फ आपके साथी को खुस कर देगा बल्कि आपके प्यार को भी एक नयी ऊँचाइयों तक ले जायेगा.
इसी तरह अगर आपके साथी को क्रिकेट या विडियो गेम पसंद है और आपको इस बात से चिढ़ है कि वो सारा समय अपने गैजेट के साथ ही बिताते है.
तो ऐसा करें कि जब वो सोफे पर बैठ कर विडियो गेम या क्रिकेट या अपनी पसंदीदा एक्शन फिल्म देख रहे हो तो उनके शॉर्ट्स या टी शर्ट पहनकर सोफे पर जाएँ और उनके साथ वो क्रिकेट का खेल या विडियो गेम या वो एक्शन फिल्म देखें. इससे उनको न सिर्फ सुखद आश्चर्य होगा बल्कि उसके बाद देखना पूरा घर ही खेल का मैदान बन जायेगा और एक्शन फिल्म से ज्यादा एक्शन आप दोनों में होगा.
ये सब बातें है तो छोटी छोटी पर इन्हें आजमाकर रिश्तों को फिर से रंगीन किया जा सकता है. जिन रिश्तों में उदासी आ गयी हो उनमें भी उमंग भर सकती है. तो बताइए कौनसा नुस्खा आजमाना चाहेंगे आप?