प्यार बहुत ही खूबसूरत अहसास है.
किसी से मिलना और उसका ही होकर रह जाना. कोई एक खास जिसके लिए कुछ भी करने को तैयार. कोई एक ऐसा जिसके बिना महफ़िल भी लगे तन्हाई और उसके आने पर तन्हाई में भी संगीत सुनाई देता है.
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि वक्त के साथ या जिंदगी की दौडभाग से प्यार के खुबसुरत रिश्ते से गर्माहट चली जाती है और रिश्ता नीरस लगने लगता है.
ये समस्या किसी एक कपल की नहीं लगभग सभी प्रेमी जोड़ों की है. कभी कभी रिश्तों में नीरसता इतनी बढ़ जाती है कि वो कड़वाहट का रूप ले लेती है. आज हम आपको बताएँगे वो सीधे सरल तरीके जो आजमाने पर आपके रिश्तों में फिर से गर्माहट आ जाएगी और एहसास होगा फिर से पहले पहले प्यार का .
रोड ट्रिप
रिश्ते को फिर से रंगीन बनाने का ये सबसे उम्दा तरीका है. उठाइये अपनी गाड़ी या बाइक और निकल पदिये अपने साथी के साथ सफर पर. रोड ट्रिप का फायदा ये होता है कि आप दोनों हर वक्त एक दुसरे के साथ रहते है और दुनिया और उसकी परेशानी से दूर एक दुसरे में खोये रहते है.
इसके अलावा रोड ट्रिप हमेशा एक रोमांचक सफर होता है . ज़रा सोचिये हवा से बातें करते हुए अपने साथी के करीब रहकर रोमांटिक गाने गुनगुनाते हुए और शरारतें करते हुए कितना मज़ा आएगा?
कुकिंग
रोमांस और खाने में बहुत गहरा रिश्ता है. शायद इसीलिए कहा जाता है दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है. अपने साथी के लिए कुकिंग करना तो बहुत देखा या सुना होगा लेकिन अगर प्यार में असली गर्माहट लानी हो और रिश्तों में फिर से मस्ती जगानी हो तो कभी एक साथ रसोई में कुछ पकाओ.
इतना मज़ा आएगा की गैस पर चढ़ी दाल से पहले आपकी दाल गल जाएगी. और वैसे भी रसोई में रोमांस करने में जो मज़ा है वो और कहाँ होगा. ज्यादा ना हो तो अपनी प्रेमिका के साथ आटा गूंथ कर या केक बनाकर देखें. बस उसके बाद क्या होगा…. वो तो आप समझ ही गए होंगे.
कविता या संगीत
अगर आप को संगीत या लिखने में रूचि है तो प्यार का रंग फिर से गहरा करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. बस आपको तैयार करनी है एक खास शाम. कुछ खूबसूरत रौशनी एक खुशनुमा माहौल और फिर अपने खास को बैठा दीजिये और खुद अपने घुटनों पर बैठ दीजिये उनको वो तोहफा जो सिर्फ और सिर्फ उनके लिए ही है.
जैसे कि आपका लिखा वो गाना जो खास उनके लिए ही है या फिर आपकी डायरी की वो कविता जो आपने उनके लिए खास लिखी थी पर कभी सुनाई नहीं. ये सब लगती है छोटी छोटी बातें पर इनसे आपको अहसास होता है एक दूजे के लिए बने होने का. पता चलता है कि कितने खास हो आप उनके लिए और वो आपके लिए
फ़ोन सेक्स
सुनने में अजीब लगे पर बहुत बार रिश्ते में नीरसता शारीरिक संबंधों की वजह से आ जाती है. काम काज या परिवार के चलते बहुत बार शारीरिक सम्बन्धों के लिए या तो समय नहीं मिलता या फिर वो बस खानापूर्ति के लिए हो जाते है.
ऐसी परिस्थिति में रिश्तों को फिर से जिंदा करने के लिए सबसे आसान तरीका है फ़ोन सेक्स. जब भी वक्त मिले एक शरारती मेसेज या फिर कोई गरमा गर्म वौइस् नोट या फिर फ़ोन पर ही कुछ ऐसी वैसी बात करके अपने साथी को इतना पागल कर दें की आपसे मिलते ही वो बस पागलों की तरह आपको प्यार करने लगे.वैसे भी ये बात हम सब जानते है कि जो बातें हम कभी कभी सामने नहीं कह सकते वो लिखकर या फ़ोन के जरिये कहना आसान होता है.
तो उठाइये फ़ोन और कह दीजिये कुछ ऐसा कि वो अपने आप को रोक ना पाये.
एक दुसरे की पसंद वाले काम करने
ज़रा सोचिये जिस वजह से आपके रिश्ते में उलझन पैदा हुई हो अगर वही वजह आपके रिश्ते को मज़बूत बनाने और रोमांस को फिर से जगाने का काम करे तो?
नहीं समझे?? चलिए बताते है अगर आपकी प्रेमिका को डांस पसंद है और आप नाच के मामले में बिलकुल जीरो. इसी वजह से क्लब से लेकर शादी ब्याह में उनको किसी और के साथ नाचता देख आप गुस्सा हो जाते है.
बस अब उसी नाच को रोमांस जगाने का जरिया बनाइये और किसी रूमानी शाम अपनी प्रेमिका के पसंद का गाना लगाकर उनके साथ डांस करिए देखना एक छोटा सा सरप्राइज ना सिर्फ आपके साथी को खुस कर देगा बल्कि आपके प्यार को भी एक नयी ऊँचाइयों तक ले जायेगा.
इसी तरह अगर आपके साथी को क्रिकेट या विडियो गेम पसंद है और आपको इस बात से चिढ़ है कि वो सारा समय अपने गैजेट के साथ ही बिताते है.
तो ऐसा करें कि जब वो सोफे पर बैठ कर विडियो गेम या क्रिकेट या अपनी पसंदीदा एक्शन फिल्म देख रहे हो तो उनके शॉर्ट्स या टी शर्ट पहनकर सोफे पर जाएँ और उनके साथ वो क्रिकेट का खेल या विडियो गेम या वो एक्शन फिल्म देखें. इससे उनको न सिर्फ सुखद आश्चर्य होगा बल्कि उसके बाद देखना पूरा घर ही खेल का मैदान बन जायेगा और एक्शन फिल्म से ज्यादा एक्शन आप दोनों में होगा.
ये सब बातें है तो छोटी छोटी पर इन्हें आजमाकर रिश्तों को फिर से रंगीन किया जा सकता है. जिन रिश्तों में उदासी आ गयी हो उनमें भी उमंग भर सकती है. तो बताइए कौनसा नुस्खा आजमाना चाहेंगे आप?
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…