कविता या संगीत
अगर आप को संगीत या लिखने में रूचि है तो प्यार का रंग फिर से गहरा करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. बस आपको तैयार करनी है एक खास शाम. कुछ खूबसूरत रौशनी एक खुशनुमा माहौल और फिर अपने खास को बैठा दीजिये और खुद अपने घुटनों पर बैठ दीजिये उनको वो तोहफा जो सिर्फ और सिर्फ उनके लिए ही है.
जैसे कि आपका लिखा वो गाना जो खास उनके लिए ही है या फिर आपकी डायरी की वो कविता जो आपने उनके लिए खास लिखी थी पर कभी सुनाई नहीं. ये सब लगती है छोटी छोटी बातें पर इनसे आपको अहसास होता है एक दूजे के लिए बने होने का. पता चलता है कि कितने खास हो आप उनके लिए और वो आपके लिए