कुकिंग
रोमांस और खाने में बहुत गहरा रिश्ता है. शायद इसीलिए कहा जाता है दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है. अपने साथी के लिए कुकिंग करना तो बहुत देखा या सुना होगा लेकिन अगर प्यार में असली गर्माहट लानी हो और रिश्तों में फिर से मस्ती जगानी हो तो कभी एक साथ रसोई में कुछ पकाओ.
इतना मज़ा आएगा की गैस पर चढ़ी दाल से पहले आपकी दाल गल जाएगी. और वैसे भी रसोई में रोमांस करने में जो मज़ा है वो और कहाँ होगा. ज्यादा ना हो तो अपनी प्रेमिका के साथ आटा गूंथ कर या केक बनाकर देखें. बस उसके बाद क्या होगा…. वो तो आप समझ ही गए होंगे.