५. ‘द फ्लिंटस्टोंस’ भविष्यसूचक (post-apocalyptic) है.
फ्लिंटस्टोंस कार्टून कार्यक्रम सन 1960 से लेके 1966 तक चला था. शीत युद्ध के दौरान, ऐसा होना संभव था कि अमरीका और रूस के बीच जंग छिड़ जाती. परमाणु युद्ध शुरू हो जाता और सारी दुनिया का खात्मा हो जाता.
फिर इन्सान को वापस पाषाण युग से शुरुआत करनी पड़ती. कार्यक्रम में क्रिसमस जैसे त्योहारों को मनाया जाता था और तरह-तरह की आधुनिक चीज़ें दिखाई गयी हैं जो इस सिद्धांत को मज़बूत बनाती हैं.
खैर इन सब बातों पर ज़्यादा ध्यान ना दीजियेगा और अपने छोटे भाई बहनों को कृपा करके ऐसी कांस्पीरेसी थिओरी बताके उनके बचपन का हाल ना खराब कीजियेगा.