२. ‘अल्लादीन’
‘अल्लादीन’ में दिखाई गयी दुनिया भविष्य पर आधारित है.
अल्लादीन के प्रशंसकों के लिए एक नई कहानी पेश करता हूँ.
‘अल्लादीन’ के एक एपिसोड में जिनी अल्लादीन को कहता है कि उसके कपडे इतने पुराने हैं कि तीसरी सदी के लगते हैं…. लेकिन जिनी फिर यह भी कहता है कि वह अपने चिराग में पिछले १०,००० सालों से कैद है.
इन दो संवादों को कुछ होशियार लोगों ने बकायदा जांचा परखा है और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अल्लादीन की कहानी सन 10,000 में स्थित है. इसलिए यह बात साबित होती है कि ‘अल्लादीन’ में दिखाई गयी दुनिया भविष्य पर आधारित है.
चौक गए?? एक और षड्यंत्र सिद्धांत सिर्फ आपके लिए