3 D टैटू – आजकल के युवाओं के ऊपर एक ऐसा नशा चढ़कर बोल रहा है, जो उन्हें मदहोश कर रहा है.
इस नशे में वो चूर हो जाते हैं. वो किसी की नहीं सुनते. अपने घर वालों के कहने के बाद भी वो नहीं मानते और इसे ज़रूर करते हैं. इस नशे का नाम है टैटू. जी हाँ. युवा पीढ़ी वैसे तो एक बार फिर से पुराने स्टाइल को अपनाई है, लेकिन नए अंदाज़ में. अब न्यू जेनेरेशन 3 D टैटू बनवाकर नया ट्रेंड सेट कर रही है.
जी हाँ, पहले लोग गोदना गुदवाते थे. इसे आज की भाषा में टैटू कहते हैं. ये आमतौर पर लोग अपने हाथ पर गुदवाते थे. उस समय के लोग अपने गाँव, पति, पत्नी, पिता-माता आदि का टैटू गोद्वाते थे, लेकिन अब सबकुछ बदल गया है. बहुत कम युवा ऐसे हैं जो अपने किसी सम्बन्धी का नाम गुदवाते हैं अब तो लोग तरह तरह के डिजाईन बनवाते हैं.
अब उस पुराने टैटू का रूप ३ डी टैटू ने ले लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन सच में इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि अभी चित्र बोल पड़ेंगे. इस जेनरेशन के लोग टैटू बनवाने के बड़े शौकीन हो गए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी शैकीन हैं जिन्होंने दर्द की परवाह किए बिना ऐसे अद्भुत 3 D टैटू बनवाए हैं जिन्हें देख कर आपकी आँखें धोखा खा जाएगी कि ये असलियत है या वाकई कोई टैटू ही हैं.
आप देखिए ये टैटू. आपके होश न उड़ जाएं तो कहिएगा.
इस टैटू को देखने के बाद आपको लगेगा की इस आदमी को कीलें चुभ गई हिना उर खून बह रहा है, लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे तब पता चलेगा की ये टैटू है. टैटू का क्रेज आजकल हर किसी के सिर पर चढ कर बोल रहा है. मेट्रो सिटीज में इनका चलन बढता ही जा रहा है. युवा पीढ़ी इसके पीछे दीवानी है. स्ट्रीट मार्केट्स हों या मॉल्स, टैटू एक्सपर्ट आपको जगह-जगह मिल जाएंगे. जगह-जगह युवा बैठकर तातू बनवाते हैं. उन्हें दर्द भी होता है, लेकिन उस टैटू के लिए वो दर्द भी सह जाते हैं. ३ डी टैटू नया है. इसे बनवाने में काफी पैसा और दर्द भी होता है, लेकिन फैशन और कूल दिखने के आगे आज की पीढ़ी को सब चलता है.
आमतौर पर लोग फूल-पत्ती, जानवर, भगवान् आदि का तातू बनवाते हैं, लेकिन जब से ३ डी टैटू का ज़माना आय अहै तब से सब कुछ बदल गया है. लड़के और लड़कियां खतरनाक टाइप के तत्तो बनवा रहे हैं. कोई माथे पर आँख तो कोई अपने हाथ पर मुहं बनवा लेता है. आप देखकर डर जाएंगे, लेकिन लकड़ियों को इसमें आनंद आता है. ये तत्तो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
वैसे कुछ लोग बेहद सुंदर टैटू भी बनवाते हैं, जिसे देखकर आपको प्यार आता है. टेंपरेरी टैटू स्किन की ऊपरी लेयर पर बनते हैं, जिसे एपिडर्मिस कहा जाता है. वहीं, परमानेंट टैटू स्किन की भीतरी दूसरी लेयर पर बनते हैं, जिसे डर्मिस कहते हैं. टैटू बनवाने की तैयारी -किसी जाने-माने टैटू एक्सपर्ट से ही बनवाएं. वैसे ये टैटू भी बहुत सुंदर है. कुछ ऐसा ही आपभी बनवाएं.
ये है3 D टैटू – इन टैटू को देखिए और अपने पसंद का टैटू नहीं 3 D टैटू बनवाइए और कॉलेज कैंपस में सबसे हॉट और ट्रेंडी नज़र आइए.