ENG | HINDI

21 भारतीय सैनिकों ने जब 10 हज़ार अफगानी सैनिकों को ‘चटा दी थी धूल’

shikh-feature

बात उन दिनों की है जब भारत गुलाम हुआ करता था. उन्हीं दिनों अंग्रेज एशिया के और देशों पर भी कब्ज़ा जमाने के इरादे से भारतीय सैनिकों का प्रयोग करते थे. ब्रिटिश लोग अच्छी तरह से जानते थे कि भारत में रहने वाले सिख लोग बहादुर होते हैं और अपनी आन-शान के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

इसी क्रम 1897 में 21 भारतीय सिख सैनिकों की एक टुकड़ी को ब्रिटिश शासन ने अफगान के खैबर पख्तूनख्वा (सरगढ़ी) पर बनी चौकी पर भेजा गया था.

fight-at-saragrahi

1 2 3