ENG | HINDI

ये 6 मोबाइल जो साल 2017 में धूम मचानेवाले है !

मोबाइल जो साल 2017 में धूम मचानेवाले है

6 – Samsung Galaxy J7

न्यू ईयर की इस धूम में सैमसंग भला कैसे पिछे रहता। सैमसंग भी आपने न्यू ईयर को खुशनुमा बनाने के लिए गलैक्सी सीरीज का जे7 मार्केंट में ला रहा है। सभी फिचर इसमें पुराने ही है लेकिन रैम को 3 जीबी किया गया है ताकि आपको हैंग होने की दिक्कत से दो-चार न होना पड़े।

मोबाइल जो साल 2017 में धूम मचानेवाले है

ये है वो मोबाइल जो साल 2017 में धूम मचानेवाले है – इसके अलावा भी बहुतसारी कम्पनीयां मार्केट में न्यू ईयर के मौके पर अनेक स्मार्टफोन लांच कर रही है। अपनी जेब और जरुरत के अनुसार आप उनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

1 2 3 4 5 6