5 – OnePlus 4
अगर आप महगे फोन के शौकीन है और आई फोन जैसा कोई एंड्रोइड मोबाइल लेना चाहते हैं तो आपके लिए वन प्लस इस न्यू इयर पर वन प्लस 4 मार्केट में ला रहा है। जिसकी किमत 28,999 होगी। इसकी खास बात है कि इसमें 3 गीगा हर्जट क्वाड कोर प्रोसेसर है और 8 जीबी रैम है। जो न आपके फोन को रुकने देगा और न थकने। 16 मेगा पिक्सल बैक और 8 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमेर वाले इस एंड्रोइड फोन में 64 जीबी इंट्रनल स्टोरेज क्षमता है ताकि आपकी फोटो को स्पेस को दिक्कत न हो।