4 – Motorola Moto G5 Plus
स्मार्टफोन की दुनिया में मटोरोला मोटो के नाम से तहलका मचाने के बाद मोटोरोला फिर तैयार है। इस बार मोटोरोला मोटो जी5 प्लस जनवरी में लांच करने जा रहा है। 4जीबी रैम वाले 4जी मोबाइल में आपको 16 मेगा पिक्सल बैक और 8 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। 16,999 कीमत होगी। 32 जीबी इंट्रनल स्टोरेज क्षमता वाले इस स्मार्टफोन को पाने में बस कुछ दिन ही दूर है।