3 – Nokia C1
एस समय था जब मल्टीमीडिया फोन में नोकिया सी-1 ने बहुत नाम कमाया था। उस सेट की कामयाबी को देखते हुए नोकिया सी-1 का एंड्रोइड वर्जन मार्कट में लांच करने जा रही है। लेकिन इसके लिए आपको नए साल के आने का इंतजार नहीं करना होगा। दिसम्बर के आखरी सप्ताह में ही आपको यह उपबल्ध हो जाएगा। डुवल सिम और 4जी वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगा पिक्सल बैक और 5 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इसकी कीमत 12,999 होगी।