मोबाइल जो साल 2017 में धूम मचानेवाले है – नए साल की धूम अगर आप अपने नए स्मार्टफोन के साथ मनाने चाहते हैं तो आपका इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है।
अपने इस बेसव्र इंतजार को अब बॉय बॉय कह दीजिए। तमाम मोबाइल कम्पनियां अपने प्रोडक्ट को कुछ न कुछ नए फीचर के साथ न्यू ईयर पर पेश करती है।
बहुत से लोग इस इंतजार में होते हैं कि न्यू ईयर पर मोबाइल खरीदे जाएंगे।
तो हम आपको बता रहे हैं कुछ मोबाइल जो साल 2017 में धूम मचानेवाले है।
मोबाइल जो साल 2017 में धूम मचानेवाले है –
1 – Nokia D1C
मोबाइल की दुनिया में अपना कब्जा रखने वाली कम्पनी नोकिया वैसे तो विंडोज फोन के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार नोकिया स्मार्टफोन का एंड्रोइड वर्जन ला रहा है। नोकिया डी-1सी के नाम में यह स्मार्टफोन मार्च तक मार्केट में लांच हो जाएगा। 1.5 गीगाहर्टज ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम वाले इस फोन की खासियत इसका 32 जीबी इंट्रनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़या जा सकता है। इसकी डिस्पले 5.5 इंच है। फ्रंट कैमरा 13 मेगा पीक्सल और वहीं सेल्फी के क्रेज को देखकर प्रंट कैमरा 16 मेगा पिक्सल का लगाया गया है। जिसमें एलईडी फलैश भी होगा। बैटरी क्षमता तीन हजार एमएएच है। इसकी कीमत 10 हजार के आस पास होगी।