आपका भाग्य

मंगलवार 13 दिसंबर को बन रहा है बड़ा योग! जानें कौन राशियाँ रहने वाली हैं मौज में

13 दिसंबर 2016 राशिफल – नया साल आने वाला है और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि यह आखरी महीना अच्छे से खत्म हो और नया साल जल्द से जल्द शुरू हो जाए.

13 दिसंबर को वृष राशि का पूरा चन्द्रमा होगा. अर्थात चन्द्रमा पूरा होगा और यह वृष राशि में विराजमान होगा.

यह योग कुछ राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है तो वहीँ कुछ राशियों को इसकी वजह से दर्द ही होने वाला है.

तो आइये आपको बताते हैं कि 13 दिसंबर 2016 का दिन सभी राशियों के लिए कैसा जाने वाला है-

13 दिसंबर 2016 राशिफल –

1. मेष

आपका आज का दिन शानदार रहने वाला है. नई नौकरी और नया व्यवसाय अब शुरू हो सकते हैं. नौकरी भी पहले से अच्छे पैसों में मिलने वाली है. आपका दिल आज ईश्वर के चरणों में ज्यादा लीन रहने वाला है. घर पर सभी लोग खुश होंगे जिसको देख आप भी प्रसन्न होंगे. औरों की मदद करने में प्रसन्नता प्राप्त होगी.

2. वृष

चन्द्रमा की पूरी शंक्ति तो जैसे आज आपको ही मिलने वाली है. आप जो काम शुरू करना चाहते हैं उसकी आज नींव रख दें. चंद्रमा के साथ-साथ मंगल की शक्ति भी आपको प्राप्त होने वाली है. स्त्री से दूर रहें और बस व्यवसाय पर ध्यान लगायें.

3. मिथुन

दिन अच्छा जाने वाला है. आप आज महसूस करेंगे कि कोई शक्ति आपका साथ दे रही है. कुछ काम ऐसे भी आपके सामने आयेंगे जिनको करने का दिल आपका नहीं होगा. उस काम को ना करें. ना बोलना तो जैसे आपको अब सीखना होगा. परिवार के लोग आपको काफी याद करेंगे और आपको अच्छा लगेगा कि आपकी वेल्यू आज भी काफी है.

4. कर्क

दिन की शुरुआत आप आज बड़े ही नकारात्मक तरीके के करने वाले हैं लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढेगा तो आपका व्यवहार भी बदलने लगेगा. दोपहर के समय किसी से भी झगड़ा ना करें. यह आपको बहुत ही भारी पड़ सकता है. धन की बचत करें क्योकि आज खर्चों का दिन है.

5. सिंह

आज आपका दिन सामान्य जाने वाला है. धन को लेकर कोई बड़ी हानि या परेशानी तो नहीं है बस हल्का पूरा नुकसान हो सकता है. अच्छा होगा कि आप औरों को छोड़ खुद पर विश्वास करें. परिवार के साथ समय अच्छा गुजरने वाला है.

6. कन्या

आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए अच्छा जाने वाला है. धन को लेकर लाभ होने की पूरी संभावना है. बड़े कार्य भी सफल होंगे. आपके दिल में जरुर कोई बड़ा डर पनप रहा है. अच्छा होगा कि जल्द ही उस डर को खत्म कर दें. परिवार के किसी सदस्य की तबियत खराब रह सकती है.

7. तुला

आप आज सामाजिक कार्यों में रूचि अधिक लेंगे. समाज के कई तरह के लोग आपके पास आकर बैठेंगे और कई तरह के प्रस्ताव आपके सामने रखेंगे. आपको अच्छा लगेगा कि आज भी आपकी साख पहले जैसी बनी हुई है. आपका पैसा जो कुछ दिनों से किसी और के पास था वह आपके पास वापस आएगा.

8. वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन सबसे अधिक खराब होने के अनुमान हैं. असल में सूर्य और चन्द्रमा दोनों की चालें आज आपका साथ नहीं देंगी. धन को लेकर थोड़ा सचेत रहें. बड़े कार्यों को आज ना करें. इनको टाल दिया जाये तो बेहतर होगा.

9. धनु

मानसिक तनाव से आज आप पीड़ित रहने वाले हैं. दिल कुछ ऐसा करेगा कि जैसे इस दुनिया को छोड़कर किसी और दुनिया को चला जाए. ऐसा होता है कि कई बार बातें ही बड़ा गहरा घाव देती हैं. आपके साथ कुछ ऐसा ही होने वाला है. कोई नहीं शांति से आज का दिल काट लें.

10. मकर

आपको आज स्त्रियों से खतरा है. खतरा ऐसा नहीं है की वह आपकी जान ले लेंगी. किन्तु असल में वह आपका खर्चा आज का चार गुना तक अधिक बढ़ा देंगी. इसलिए दिल की शान्ति के लिए स्त्रियों से दूर रहें. पैसा आएगा और साथ में कुछ अधिक जिम्मेदारी भी लायेगा.

11. कुंभ

समय उत्तम है और आज आप खुद को अधिक से अधिक खुश कर पाएंगे. असल में आज आप परिवार की तरफ से अधिक प्रसन्न होंगे. आपका आज का दिन दूसरों के लिए दुआ करने में गुजरेगा. शाम के समय वक़्त मिले तो मंदिर जरुर जाएँ. कार्यालय में समय अच्छा बीतेगा.

12. मीन

आज आप मछली की तरह ही व्यवहार करने वाले हैं. चुलबुलेपन से भरा आपका व्यवहार औरों को भी ख़ुशी देगा. दिन शानदार रहने वाला है और हर तरह की ख़ुशी आपके पास आने वाली है. स्वास्थ्य को लेकर बस खुद का ध्यान रखें.

ये है 13 दिसंबर 2016 राशिफल – तो कल फिर हम आपके लिए कल का राशिफल लेकर हाजिर होंगे. तब तक के लिए नमस्कार और आपके जवाबों का इन्तजार हमको हमेशा रहता है. आप कमेंट बॉक्स के जरिये अपनी बात रख सकते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago