4- रामविलास पासवान-
कहा जाता है जहाँ सत्ता होती है वहां रामविलास पासवान होते हैं. इतिहास भी यही कहता है कि हर सरकार के साथ रामविलास पासवान जरूर दिखे. राजनीति में लालू और नितीश से सीनियर रामविलास की सालों से इच्छा रही है मुख्यमंत्री बनने की. हालांकि पासवान ने खुद को इस रेस से बहार बताया है लेकिन, अगर इस बार भी 2005 की तरह सत्ता की चाभी रामविलास के हाथ लगी तो वो मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोंक सकते हैं.