ENG | HINDI

NDA के 11 नेता बिहार मुख्यमंत्री की रेस में

feature

आने वाले बिहार चुनाव में NDA से कोई एक कद्दावर नेता नहीं जो मुख्यमंत्री पद का दावेदार कहा जा सके.

तो बस बहती गंगा में सभी हाथ धोने निकल पड़े हैं. कम से कम 11 नेता ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए ताल ठोक रहे हैं. कुछ खुलेआम, तो कुछ समर्थकों के जरिये तो कुछ अपने बयानों से.

इसलिए आलाकमान ने कह दिया है की वो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा चुनाव से पहले नहीं करने वाली.

इन नेताओं में सबसे ज्यादा संख्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की है. वैसे भाजपा को बहुत ही अनुशासित पार्टी माना जाता है, पर अभी मुख्यमंत्री बनने की चाहत उन्हें अनुशासन में रहने नहीं दे रही.

तो आइये मिलते हैं उन 11 महानुभाव से, जो शायद आने वाले दिनों में बिहार मुख्यमंत्री की रेस में हैं.

1- सुशील कुमार मोदी-

सुशील कुमार मोदी बिहार मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार हैं. बिहार के कद्दावर नेता. लालू यादव और राजद के खिलाफ करीब 25 सालों से संघर्ष कर रहे हैं. नितीश सरकार में मोदी बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. और फिलहाल बिहार विधान मंडल में भाजपा नेता हैं.

sushilkumarmodi

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11

Article Categories:
विशेष