कोई भी रिश्ता तभी चलता है जब आप पूरी तैयारी के साथ चलाने कि कोशिश करते रहते हैं. लड़के हमेशा दिल से कमजोर होते हैं और दिमाग से तेज़ रहते हैं और वहीँ लडकियां दिल से बहुत कठोर होती हैं.
Breakup का दर्द दोनों तरफ ही होता है किन्तु कई बार लड़के अगर चाहें तो ब्रेकअप जैसे नौबत को आने से पहले ही खत्म कर सकते हैं.
कैसे तो आइये जानते हैं 10 तरीके कैसे बच सकते हैं लड़के Breakup से
1. लड़कियां सब सही कहती हैं
आज तक आपने सुना होगा कि boss is always right, लेकिन अब याद रखिये कि आपकी गर्लफ्रेंड हमेशा सही होती है. देखो जी जोरू का गुलाम तो आपको बनना ही पड़ेगा. आप अगर चाहते हैं कि आपको उनको साथ मिलता रहे, तो मानना पड़ेगा आपको कि Girls are always right.
2. उससे ज्यादा उसके परिवार की तारीफ़
आपको अगर लगता है कि आपको उनके परिवार से क्या मतलब तो यह आपकी बहुत बड़ी ग़लतफहमी है, इसको जल्द से जल्द दूर कर लें और उनके मम्मी-पापा, भाई-बहन और कई बार तो उनके dogi की भी आपको तारीफ़ करनी पड़ेगी.
3. किसी और से वो बात करें तो रोको मत पर खुद कभी किसी लड़की से बात ना करें
सुनो भाई हमारी एक सलाह, आपको अगर breakup से डर लगता है तो एक बात समझ लीजिये कि अगर वो कभी किसी लड़के से बात करें तो उनको रोकना मत और उनके सामने या पीछे आप किसी लड़की से बात करने की गलती ना करें. यहाँ तक कि किसी और लड़की का नाम भी उनके सामने ना लें.
4. अपनी Investment हमेशा जारी रखो
हर काम कुछ ना कुछ Investment जरूर मांगता है. इसी तरह जरूरत होती है Love में इन्वेस्टमेंट करने की. उनको शोपिंग करते रहिये, उनका रोज के खर्चों में हाथ बटाते रहिये.
5. उनकी तारीफ़ सदा करते रहें
देखो जी हर प्रेमिका का सपना होता है कि उनका प्रेमी उनकी तारीफ़ करता रहे. आप जितनी ज्यादा तारीफ़ करते रहेंगे, आपको उनका उतना ही ज्यादा प्यार मिलता भी रहेगा.
6. उनका फ़ोन Waiting में कभी ना रहे
आपने कई बार नोट किया होगा कि अगर आप अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहे हैं और इतने में आपकी गर्लफ्रेंड की कॉल आ जाए और उनका फ़ोन आपने नजरंदाज़ कर दिया तो आपका झगड़ा उनसे हो ही जाता है. इसलिए कभी उनको waiting लिस्ट में ना आने दो और दूसरी बात कि उनकी miss कॉल का जवाब जल्द से जल्द दो.
7. उनको कभी वेट मत कराना
आप जब भी उनसे मिल रहे हो कोशिश करो कि उनको वेट आप ना कराओ और उनसे कभी उम्मीद मत करो कि वो टाइम पर आ जायें.
8. अपना Ego खत्म करो
कई बार मामूली से झगड़े Breakup में तब्दील हो जाते हैं. दोनों तरफ से Ego की लड़ाई रिश्ता खत्म करा देती है. लड़कियां हमेशा चाहती हैं कि sorry तो हमेशा लड़के बोलें. तो आप नहीं चाहते कि ब्रेकअप हो तो सॉरी बोलना जरूर सीख लो.
9. उनकी कहानियां हमेशा सुनो
रात हो या दिन, आपको उनकी कहानियां पूरी सुननी ही होंगी. चाहे बात हो उनके दोस्तों की या उनके चाचा-मामा की, आपको उनकी सारी कहानियां जरूर पूरी सुननी होंगी.
10. हमेशा रहो Serious
लड़की हमेशा अपने बॉयफ्रेंड में Maturity खोजती हैं इसलिए आपको हमेशा यह जताने का प्रयास करना चाहिये कि आप हर बात पर Serious हैं और जवानी में ही बूढ़े हो चुके हैं.
अब इस ज्ञान को हमेशा ध्यान रखें और एक-एक तरीके को प्रयोग करें, आप यकीन मानिये कि आप एक जन्म में नहीं बल्कि सातों जन्म में उनके बनके रह सकते हो.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…