6. उनका फ़ोन Waiting में कभी ना रहे
आपने कई बार नोट किया होगा कि अगर आप अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहे हैं और इतने में आपकी गर्लफ्रेंड की कॉल आ जाए और उनका फ़ोन आपने नजरंदाज़ कर दिया तो आपका झगड़ा उनसे हो ही जाता है. इसलिए कभी उनको waiting लिस्ट में ना आने दो और दूसरी बात कि उनकी miss कॉल का जवाब जल्द से जल्द दो.