- देवदास बनना हो तो dev-d के देवदास बनो
प्यार में ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग देवदास बन जाते हैं. कोई दिलीप कुमार होता है तो कोई शाहरुख़ खान, ऐसा ही कुछ हाल लड़कियों का भी हो सकता है. तो आप अगर देवदास बनना चाहते हो तो dev d के देवदास बनो, जो हर हाल में सिर्फ अपने लिए मौज खोजता था. किसी एक के लिए वो मरना पसंद नहीं करता है.