- जिम जाओ, उनको भुलाओ
होता क्या है ना कि उनके जाने से हमारी जिन्दगी रूक जाती है. हम नकारात्मक हो जाते हैं, अवसाद में चले जाते हैं. 24 hours देवदास बन जाते हैं. शरीर हमारा कमजोर होने लगता है जो ऐसे में आपको जिम जाना चाहिए. आप खुद को थकाओ और दिमाग को जब कहीं और लगाओगे तो आप खुद महसूस करोगे कि आप उनको भुला रहे हो.